15 मई 2023, सोमवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080
मध्य रेल CR में एक और वन्देभारत एक्सप्रेस की ट्रायल रन शुरू होने जा रही है। यह ट्रायल रन मुम्बई से कोंकण रेलवे के रास्ते मडगांव के बीच वन्देभारत एक्सप्रेस शुरू करने के लिए की जानी है। निम्नलिखित सूचना देखिए,

ज्ञात रहे, मध्य रेलवे पर मुम्बई से साईं नगर शिर्डी, सोलापुर के बीच और नागपुर से बिलासपुर के बीच पहले ही वन्देभारत एक्सप्रेस चलने लगी है। हालांकि नागपुर – बिलासपुर वन्देभारत भले ही मध्य रेल के नागपुर स्टेशन से चल रही हो, लेकिन उसका डिपो, झोन SECR दपुमरे का बिलासपुर स्टेशन है। कुल मिलाकर जल्द ही कोंकण रेलवे पर वन्देभारत एक्सप्रेस दौड़ने के आसार है।