19 मई 2023, शुक्रवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2080
दक्षिण मध्य रेल के नान्देड़ मण्डल में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य जारी है अतः 2 गाड़ियाँ रद्द और 2 ही गाड़ियाँ आँशिक रद्द रहने वाली है।
07596 काचेगुड़ा निजामाबाद विशेष और 07593 निजामाबाद काचेगुड़ा विशेष यह दोनों गाड़ियाँ दिनांक 20 से 31 मई तक सम्पूर्णतः रद्द रहेगी।
11409 दौंड निजामाबाद एक्सप्रेस दिनांक 19 से 30 मई तक केवल दौंड से मुदखेड़ तक ही चलेंगी, मुदखेड़ – निजामाबाद के बीच रद्द रहेगी।
01413 निजामाबाद पंढरपुर विशेष मेमू दिनांक 20 मई से 31 मई तक केवल पंढरपुर से मुदखेड़ के बीच चलाई जाएगी, मुदखेड़ से निजामाबाद जे बीच यह गाड़ी में रद्द रहेगी।
