23 मई 2023, मंगलवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080
अब क्या बताए, थोड़ी देर पहले हम इसी गाड़ी की प्रस्तावित समयसारणी की पोस्ट दिए और अब बदले हुए मार्ग के साथ नई पोस्ट लेकर आ गए। खैर, यह अब निश्चित किया गया शेड्यूल है।
22458 देहरादून आनन्द विहार टर्मिनल वन्देभारत और 22457 आनन्द विहार टर्मिनल देहरादून वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक बुधवार छोड़कर दिनांक 25 मई से देहरादून से चल पड़ेगी।

प्रस्तावित समयसारणी में गाड़ी सहारनपुर के बजाय टपरी से निकल रही थी। सहारनपुर के साथ ही रुड़की, मुजफ्फरनगर स्टेशन को भी वन्देभारत एक्सप्रेस का लाभ मिल रहा है।😊