27 मई 2023, शनिवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080
मध्य रेल में भुसावल – जलगांव खण्ड पर चार रेल लाइन और अब जलगाँव – मनमाड़ खण्ड पर जलगाँव – पाचोरा के बाद नांदगाँव भी तीसरी लाइन वाला स्टेशन बनने जा रहा है। नांदगाँव में यार्ड तीसरे रेल लाइन के मद्देनजर रिमॉडलिंग किया जाना है।

दिनांक 29 मई की दोपहर 15:30 से 30 मई की दोपहर 15:30 तक अर्थात 24 घण्टे का रेल ब्लॉक लिया जा रहा है। इस समय के दौरान निम्नलिखित गाड़ियाँ रद्द/आँशिक रद्द/मार्ग परिवर्तन और नियंत्रण कर चलाई जाएंगी। JCO का अर्थ होता है ‘जर्नी कमिन्स ऑन’ अर्थात गाड़ी के प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि
रद्द की जानेवाली गाड़ियाँ :-
JCO दिनांक 29/5/2023
11114 भुसावल देवलाली एक्सप्रेस प्रतिदिन
11026 पुणे भुसावल हुतात्मा एक्सप्रेस प्रतिदिन
12140 नागपुर मुम्बई सेवाग्राम सुपरफास्ट प्रतिदिन
JCO दिनांक 30/5/2023
11120 भुसावल इगतपुरी एक्सप्रेस प्रतिदिन
11119 इगतपुरी भुसावल एक्सप्रेस प्रतिदिन
11113 देवलाली भुसावल एक्सप्रेस प्रतिदिन
11025 भुसावल पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस प्रतिदिन
12139 मुम्बई नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस प्रतिदिन

मार्ग परिवर्तन कर चलनेवाली गाड़ियाँ :
12753 नान्देड़ निजामुद्दीन मराठवाड़ा सम्पर्क क्रांति JCO 30/5/2023 अपने नियमित मार्ग की जगह नान्देड़ – अकोला – भुसावल बाईपास कोर्ड से खण्डवा से अपने नियमित मार्ग से आगे निजामुद्दीन की ओर चलेगी। इस दौरान अपने नियमित स्टॉपेज परभणी, जालना, सम्भाजी नगर, मनमाड़, जलगाँव स्किप होंगे।
12715 नान्देड़ अमृतसर सचखण्ड एक्सप्रेस JCO 29/5/2023 अपने नियमित मार्ग की जगह नान्देड़ – अकोला – भुसावल बाईपास कोर्ड से बुरहानपुर से अपने नियमित मार्ग से आगे अमृतसर की ओर चलेगी। इस दौरान अपने नियमित स्टॉपेज पूर्णा, परभणी, सेलु, जालना, सम्भाजी नगर, मनमाड़, चालीसगांव, पाचोरा, जलगाँव एवं भुसावल स्टेशंस स्किप होंगे।
12716 अमृतसर नान्देड़ सचखण्ड एक्सप्रेस JCO 29/5/2023 अपने नियमित मार्ग की जगह बुरहानपुर के बाद भुसावल बाईपास कोर्ड से अकोला वाशिम, हिंगोली मार्ग से नान्देड़ पहुंचेंगी। इस दौरान भुसावल, जलगाँव, पाचोरा, चालीसगांव, मनमाड़, संभाजीनगर, जालना, सेलु, परभणी यह स्टेशन्स स्किप होंगे।
12617 एर्नाकुलम निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस JCO 28/5/2023 नियमित मार्ग की बजाय रोहा, वसई रोड, उधना, जलगाँव होकर भुसावल से नियमित मार्ग पर चलेगी। इस दौरान पनवेल, कल्याण, नासिक, मनमाड़ यह स्टेशन्स स्किप होंगे।
12618 निजामुद्दीन एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस JCO 29/5/2023 अपने नियमित मार्ग से भुसावल आने के बाद आगे जलगाँव, उधना, वसई रोड होकर रोहा पहुंच अपने नियमित मार्ग से आगे एर्नाकुलम की ओर चलेंगी। इस दौरान मनमाड़, नासिक, कल्याण एवं पनवेल स्टेशन्स स्किप होंगे।

निम्नलिखित गाड़ियाँ नियंत्रण कर, रोक कर चलाई जाएंगी।
