जबलपुरवासियोंकी मांग को देखते हुए, रेल प्रशासन ने, मुम्बई इलाहाबाद मुम्बई दूरंतो एक्सप्रेस को जबलपुर में ठहराव मंजूर किया है।
12293 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर सोमवार एवं शुक्रवार को इलाहाबाद जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस जबलपुर में अगले प्रातः मंगलवार एवं शनिवार को 6.05 पर आएगी और 6.15 पर इलाहाबाद के लिए रवाना होगी।
12294 इलाहाबाद से मंगलवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस जानेवाली दुरंतो, बुधवार एवं रविवार को प्रातः 0.45 बजे आएगी और 0.55 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना होगी।
यह 10 मिनट ठहराव छह माह के लिए प्रायोगिक तौरपर दि. 05 अक्टूबर से शुरू किया गया है।
