Uncategorised

लो जी आ गया टाइमटेबल, रायपुर सिकन्दराबाद रायपुर सुपरफास्ट का।

12771/12772 नागपुर सिकन्दराबाद ट्राई वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को जो रायपुर तक विस्तरित की जा रही है, उसका विस्तरित मार्ग की समयसारिणी, टाइमटेबल जारी हो गया है।

सिकन्दराबाद से नागपुर तक कोई समय परिवर्तन या चलने के दिनोंमें परिवर्तन नही किया गया है। नागपुर से लेकर रायपुर तक यह गाड़ी फिलहाल गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग स्टेशनोंपर रुकेगी।

12771 सिकन्दराबाद नागपुर सुपरफास्ट जो दिनांक 23 दिसम्बर को सिकन्दराबाद से चलेगी, और दूसरे दिन नागपुर को 24 तारीख को पहुंचेगी, वहाँसे अपनी पहली विस्तारित यात्रा रायपुर के लिए शुरू करेगी, जो रायपुर 13.50 को पहुचेंगी। उसी प्रकार दिनांक 24 दिसम्बर से रायपुर से 16.30 को छूटेगी और नागपुर होकर, सिकन्दराबाद के लिए रवाना होगी। यात्रीगण कृपया ध्यान रखे, नागपुर और सिकन्दराबाद के बीच के समय और चलने के दिनोंमें कोई भी बदलाव नही किया गया है। कृपया, डिटेल टाइमटेबल इस प्रकार है।

Book your tickets using Amazon pay and get upto Rs. 100 Cashback.

https://amzn.to/390qydm

Leave a comment