Uncategorised

दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपनी मुम्बई मेल एवं अहमदाबाद एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए

दक्षिण पूर्व रेलवे प्रेस विज्ञप्ति

हावडा मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावडा मेल और हावडा अहमदाबाद हावडा एक्सप्रेस के फेरे बढ़े

यात्रियों की भारी भीड़ को देखते, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 02810/02809 हावड़ा – मुंबई हावड़ा मेल स्पेशल और 02834/02833 हावड़ा – अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल ट्रेनों के फेरे मौजूदा त्रि-साप्ताहिक से रोजाना तक बढ़ाने का फैसला किया है।

02810/02809 हावड़ा – मुंबई मेल स्पेशल 6 अक्टूबर, 2020 से हावड़ा से रोजाना, डेली और 8 अक्टूबर, 2020 से मुम्बई से डेली चलाई जाएगी।दोनों गाड़ियोंके समय के मौजूदा समय के अनुसार ही रहेंगे।

इसी प्रकार, 02834 हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल 7 अक्टूबर 2020 से हावड़ा से प्रतिदिन और 02833 अहमदाबाद हावडा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से प्रतिदिन चलेगी और दोनों छोर से मौजूदा समय के अनुसार ही चलेगी।

इन दोनों ही गाड़ियोंको टाटानगर और चक्रधरपुर में ठहराव बहाल किया जा रहा है।

इसके अलावा, 2 और सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें अर्थात,  02815/02816 पुरी-आनंद विहार-पुरी सुपरफास्ट स्पेशल (आद्रा होकर ) और 02875/02876 पुरी-आनंद विहार-पुरी सुपरफास्ट स्पेशल (टाटानगर होकर ) भी शुरू की जाएगी।

दिनांक 07-10-2020 को पुरी से 02815 पुरी-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल शुरू की जाएगी। जबकी दिनांक 10/10/2020 से 02816 आनंद विहार-पुरी सुपरफास्ट स्पेशल आनंद विहार से शुरू की जाएगी। यह दोनोंही सुपरफास्ट विशेष ट्रेनें पुरी और आनंद विहार दोनों स्टेशनोंसे छूटने के दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार रहेंगे और दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र में बालासोर, जलेश्वर, हिजली, मिदनापुर, बिष्णुपुर, बांकुरा, आद्रा और भागा सेर में रुकेंगी।

दिनांक 09/10/2020 को 02875 पुरी-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल पुरी से शुरू की जाएगी। उसी तरह दिनांक 09-10-2020 को 02876 आनंद विहार-पुरी सुपरफास्ट स्पेशल आनंद विहार से शुरू की जाएगी। यह दोनों विशेष ट्रेनें पुरी और आनंद विहार से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रवाना होंगी और दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र में सोरो, बालासोर, जलेश्वर, हिजली, घाटशिला, टाटानगर, मुरी और बोकारो स्टील सिटी में रुकेंगी।

Uncategorised

पश्चिम रेलवे की 20 जोड़ी गाड़ियाँ चलाने के लिए संभावित लिस्ट जारी

रेलवे के सभी ज़ोन अपनी अपनी गाड़ियोंकी लिस्ट जारी कर रहे है, जो गाड़ियाँ वह शुरू कर सकते है। आज हमारे पास पश्चिम रेलवे की लिस्ट है। इसमें बीस जोड़ी (रेलदुनिया)गाड़ियाँ है।

1: 02961/62 मुम्बई सेंट्रल इन्दौर मुम्बई सेंट्रल डेली अवंतिका स्पेशल

2: 02945/46 मुम्बई सेंट्रल ओखा मुम्बई सेंट्रल डेली स्पेशल

3: 09305/06 डॉ. आंबेडकर नगर महू कामाख्या डॉ. आम्बेडकरनगर महू साप्ताहिक स्पेशल

4: 02941/42 भावनगर आसनसोल भावनगर साप्ताहिक स्पेशल

5: 09578/77 जामनगर तिरुनेलवेली जामनगर द्विसाप्ताहिक स्पेशल

6: 02971/72 बांद्रा भावनगर बांद्रा त्रिसाप्ताहिक स्पेशल

7: 09263/64 पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला पोरबंदर द्विसाप्ताहिक स्पेशल

8: 02905/06 पोरबंदर हावडा पोरबंदर त्रिसाप्ताहिक स्पेशल

9: 09269/70 पोरबंदर मुजफ्फरपुर पोरबंदर द्विसाप्ताहिक स्पेशल

10: 20903/04 वड़ोदरा वाराणसी वड़ोदरा महामना साप्ताहिक स्पेशल

11: 09063/64 उधना दानापुर उधना द्विसाप्ताहिक स्पेशल

12: 02947/48 सूरत भागलपुर सूरत तापी गंगा द्विसाप्ताहिक स्पेशल

13: 02909/10 वलसाड पूरी वलसाड साप्ताहिक स्पेशल

14: 02944/43 इन्दौर पुणे इन्दौर स्पेशल सप्ताह में पांच दिन

15: 02919/20 डॉ आंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा डॉ आंबेडकर नगर मालवा डेली स्पेशल

16: 02957/58 अहमदाबाद वेरावळ अहमदाबाद डेली स्पेशल

17: 09223/24 अहमदाबाद जम्मूतवी अहमदाबाद डेली स्पेशल

18: 02911/12 वलसाड हरिद्वार वलसाड साप्ताहिक स्पेशल

19: 02975/76 बांद्रा रामनगर बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल

20: 09021/22 बांद्रा लखनऊ बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल

निम्नलिखित परीपत्रक भी देख लीजिए, यह सारी गाड़ियाँ स्पेशल एवं पूर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्था में चलाई जाएगी। नियमित गाड़ियोंकी समयसारणी के अनुसार ही इनके स्टापेजेस और शेड्यूल रखा जाएगा।