Uncategorised

WCR पमरे के नई कटनी जंक्शन पर 21 दिन का रेल ब्लॉक; बिलासपुर भोपाल, नर्मदा समेत 46 यात्री गाड़ियाँ रद्द/ 12 मार्ग परिवर्तन कर चलेंगी।

न्यू कटनी जंक्शन में 16 सितंबर से प्रारंभ हो रहे, प्री इंटरलाकिंग एवम  नान इंटरलाकिंग वर्क के कारण अनेक ट्रेनें प्रभावित है। संलग्न सूची के अनुसार 46 नियमित यात्री गाड़ियाँ तकरीबन 4 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी एवं 12 यात्री गाड़ियाँ परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

Leave a comment