Uncategorised

दुर्घटना : मध्य रेल CR के बल्हारशहा मे फुट ओवर ब्रिज FOB पैदल पुल का स्लैब गिरा

मध्य रेल के नागपुर मण्डल, बल्हारशहा मे रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर यात्रिओंको जाने आने के लिए लगा, लगभग 50 वर्ष पुराना, फुट ओवर ब्रिज FOB पैदल पुल का स्लैब गिरा। कहा जा रहा है, अंदाज़न 20 यात्री स्लैब पर गढ्ढा गिरनेसे सीधे नीचे पटरी पर आ गिरे और उन्हें चोटें आईं। उन मे से 4 यात्री गम्भीर रूप से घायल है। याद रहे, कुछ दिन ही पूर्व, नागपुर मण्डल में ही बैतूल के पास पाँचवैली एक्सप्रेस के खाली रैक के 3 डिब्बे आग में झुलस गए थे। हालाँकि तब कोई यात्री के जान माल का नुकसान नही हुवा था।

टूटा हुवा FOB
(courtsey : http://www.RailPost.in)
वीडियो ANI के सहयोग से

Leave a comment