Uncategorised

मध्य रेल CR के खण्डवा में CRS शुरू

पश्चिम रेलवे के खण्डवा – सनावद मार्ग का मामूली खण्डवा स्टेशन कनेक्टिविटी का CRS किया जा रहा है। मथेला से निमाड़खेड़ी NTPC के कोयला लदी मालगाड़ियां आवागमन करते रहती है। मगर अब यह मार्ग खण्डवा स्टेशन से जुड़ने जा रहा है। इससे खण्डवा – सनावद रेल मार्ग पर यात्री गाड़ियाँ शुरू किए जाने की आशा प्रबल हो रही है।

अभी खण्डवा स्थित, श्री मनोज सोनी जो मध्य रेल क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता समिति के सदस्य भी है, द्वारा प्रेषित कुछ वीडियो, तस्वीरे यहाँ दे रहे है और इसी ब्लॉग पर उक्त CRS सम्बंधित ताजा सामग्री अपडेट की जायेगी।

स्पीड ट्रायल

Leave a comment