Uncategorised

मध्य रेल की दोनों “वन्देभारत”

08 फरवरी 2023, बुधवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2079

मध्य रेल CR की दो वन्देभारत गाड़ियोंका उद्धाटन दिनांक 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे है। यज्ञपी यह दोनों गाड़ियाँ सप्ताह में 6 दिन चलनेवाली है।

22223/22224 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – साईं नगर शिर्डी – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह में 6 दिन चलेगी। मंगलवार को दोनोंही दिशाओं से नही चलेगी।

22225/22226 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – सोलापुर – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह में 6 दिन चलेगी। मुम्बई से बुधवार और सोलापुर से गुरुवार को नही चलेगी।

Leave a comment