Uncategorised

जरा खिसको, वन्देभारत आती है! तपोवन खिसकी 😊

09 फरवरी 2023, गुरुवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2079

मध्य रेल CR की दो वन्देभारत एक्सप्रेस मुम्बई शिर्डी और मुम्बई सोलापुर के बीच, 10 फरवरी को उद्धाटन विशेष और दिनांक 11 फरवरी से नियमित रूप से चलने लग जाएगी।

22223 मुम्बई शिर्डी वन्देभारत, मुम्बई से प्रत्येक सुबह (मंगलवार के व्यतिरिक्त) 06:15 को शिर्डी के लिए रवाना होगी। अब यह समय का खाना (टाइम स्लॉट) 17617 मुम्बई नान्देड़ तपोवन एक्सप्रेस का है। अतः वन्देभारत एक्सप्रेस को जगह देने के लिए तपोवन एक्सप्रेस का नियमित परिचालन समय दिनांक 11 फरवरी से स्थायी रूप से बदला जा रहा है। मित्रों, अभी परिपत्रक तो जारी नही हुवा है, मगर रेल्वेकी ऑनलाईन टिकट बुकिंग साइट IRCTC पर दिनांक 11 फरवरी से इसका बदला समय दिखाई दे रहा है। जिसे हम यहाँ पर दे रहे है।

यूँ तो 17617 तपोवन एक्सप्रेस के समय में बदलाव दिनांक 11 फरवरी से, केवल मुम्बई से लासलगांव तक ही है। मनमाड़ से नान्देड़ के बीच कोई समय परिवर्तन नही है।

यह फिलहाल चल रही 17617 मुम्बई नान्देड़ तपोवन एक्सप्रेस की समयसारणी है।

Leave a comment