Uncategorised

मध्य रेल के दौंड जंक्शन में मालगाड़ी बेपटरी होने की खबर है।

05 मार्च  2023, रविवार, फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2079

मध्य रेल के सोलापुर मण्डल में दौंड जंक्शन के पास मालगाड़ी का एक वैगन बेपटरी होने की खबर आ रही है। इस वजह से दौंड जंक्शन से सोलापुर डाउन लाइन अवरुद्ध हो चुकी है। यज्ञपी अप लाइन का कोई नुकसान नही बताया जा रहा है, मगर अभी भी किसी यात्री गाड़ी को सुरक्षा जांच मद्देनजर रखते हुए दुर्घटना स्थल से पास नही किया जा रहा है।

दौंड में मालगाड़ी पटरी से उतरने की वजह से निम्नलिखित गाड़ियाँ शाम 7 बजे से जस की तस रखी गयी है।
हडपसर में कोणार्क एक्सप्रेस,
लोनी स्टेशन पर हुतात्मा एक्सप्रेस,
22732 हैदराबाद एक्सप्रेस पुणे में,
22159 चेन्नई शिवाजीनगर में,
22225 वन्देभारत पुणे – दौंड के बीच

गाड़ियोंके ताजा जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 से सहायता लें।

Leave a comment