Uncategorised

बड़ी खबर : नए स्टोपेजेस, नाडु नागपुर मुम्बई दुरन्तो दोनों ओरसे बड़नेरा रुकेंगी, मराठवाड़ा सम्पर्क भुसावल और हुतात्मा म्हसावद

25 मार्च  2023, शनिवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

अभी की ताज़ा खबर है,

12290/89 नागपुर मुम्बई नागपुर प्रतिदिन दुरन्तो दोनों ओरसे बड़नेरा रुकेंगी, 12753/54 मराठवाड़ा सम्पर्क क्रांति साप्ताहिक एक्सप्रेस, भुसावल में और 11025/26 हुतात्मा प्रतिदिन एक्सप्रेस म्हसावद स्टेशन पर ठहराव लेना शुरू कर रही है। उपरोक्त स्टोपेजेस छह माह के प्रयोगात्मक ठहराव है और कहा गया है, रेल प्रशासन इनकी समीक्षा कर इन्हें स्थायी करनेपर विचार करेगा।

ज्ञात रहे, यह खबर अब तक रेल विभाग के अधिकृत हैंडल से जारी नही की गई है, अपितु सोशल मीडिया में वायरल हुई है। जैसे ही इस खबर की विस्तृत जानकारी हम तक आये, हम फिर परिपत्रक के साथ हाजिर होंगे।

Leave a comment