Uncategorised

अबब!! 12190 निजामुद्दीन जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस आज ही से निजामुद्दीन से 100 मिनट जल्द छूट जाएगी।

02 अप्रैल 2023, रविवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2080

अहं, इसे कोई अप्रैल – फुल वाला मज़ाक बिल्कुल न समझे, बल्कि हक़ीक़त में उत्तर रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दे, 12190 निजामुद्दीन जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस आज ही 02 अप्रैल से निजामुद्दीन से नियमित प्रस्थान समय 14:33 की जगह 1 घण्टा 40 मिनट जल्द याने 12:53 को छूट जाएगी और यह बदलाव स्थायी रूप से किया जा रहा है। हाँ, 12189 जबलपुर हज़रत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस के परिचालन में कोई बदलाव नही किया गया है।

परिपत्रक में इस बदलाव का कारण परिचालन संबंधित, यह बताया गया है। जो निश्चित ही, हाल ही है नई परिचालित रानी कमलापति – हज़रत निजामुद्दीन – रानी कमलापति वन्देभारत एक्सप्रेस से जुड़ा है। खैर, कोई भी कारण हो, महाकौशल एक्सप्रेस की समयसारणी और आकर्षक, यात्रिओंके लिए उपयुक्त हो गयी। बस, गड़बड़ यह है, की पूर्वसूचना का वक्त बहुत कम है। चलिए, नई बदली समयसारणी देखते है।

Leave a comment