30 मई 2023, मंगलवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080
हाल ही में ट्वीट कर रतलाम सांसद मा. गुमानसिंह डामोर इन्होंने रतलाम वासियोंकी बहुप्रतीक्षित माँग पूरी होने की खुशखबर दी।
रतलाम यह पश्चिम रेलवे का महत्वपूर्ण मण्डल मुख्यालय है। मुम्बई – दिल्ली प्रीमियम रेल मार्ग का यह मण्डल, अपने लोको शेड के लिए जाना जाता रहा है। निम्नलिखित 4 जोड़ी गाड़ियाँ जून माह के पहले सप्ताह से छह माह के प्रायोगिक ठहराव लेना शुरू कर देंगी।
12217/18 कोचुवेळी चंडीगढ़ कोचुवेळी द्विसाप्ताहिक केरल सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस
12483/84 कोचुवेळी अमृतसर कोचुवेळी साप्ताहिक एक्सप्रेस
22659/60 कोचुवेळी योग नगरी ऋषिकेश कोचुवेळी साप्ताहिक एक्सप्रेस
12449/50 मडगांव चंडीगढ़ मडगांव द्विसाप्ताहिक गोवा सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस

दरअसल एक नीति के तहत सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस एवं दुरन्तो एक्सप्रेस गाड़ियाँ बिना किसी ठहरावों के चलाई जाती थी। बड़े जंक्शन, मण्डल मुख्यालय, रनिंग स्टाफ चेंजिंग स्टेशनोंपर पर भी आवश्यक होने पर टेक्निकल हॉल्ट दिया गया था। टेक्निकल होल्ट्स में गाड़ी ठहराव तो लेती थी मगर यात्रिओंको आवागमन की अनुमति नहीं रहती थी। यह बात तत्कालीन रेल मंत्री माननीय सुरेश प्रभु ने समझी और सभी टेक्निकल होल्ट्स को तत्काल प्रभावसे वाणिज्यिक ठहरावों में बदलने के आदेश दिए।
इन होल्ट्स से रतलाम और परिसर के यात्रिओंको काफी फायदा होगा। इन ठहरावों को लेकर स्थानीय “मालवा रेल फैन ग्रुप” प्रयासरत था। ग्रुप के शिवम राजपुरोहित, प्रमोद भण्डारी और अन्य सद्स्योंने हॉल्ट की घोषणा को लेकर हर्ष व्यक्त किया और साँसद गुमानसिंह डामोर जी के आभार प्रकट किए।
