Uncategorised

बेहद दुःखद हादसा! हावडा – चेन्नई मार्ग पर दो यात्री गाड़ियोंका पटरी से उतरना और आपस मे टकराना

02 जून 2023, शुक्रवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080

12864 सर मोक्षगुंडम विशेश्वरैय्या टर्मिनस बेंगलुरु से हावडा की ओर जा रही एक्सप्रेस के आखिरी 3 कोच बहानागा बाजार स्टेशन जो की बालासोर – भद्रख के बीच मे पड़ता है, पटरियोंसे उतर गए। उसी वक्त हावडा से चेन्नई जा रही कोरोमण्डल एक्सप्रेस भी पास हो रही थी। डिरेल हुए कोच कोरोमण्डल एक्सप्रेस से टकराये और तकरीबन 130 kmph गति से दौड़ती कोरोमण्डल एक्सप्रेस भी पटरी से फ़ीसल गयी और साथ मे खड़े मालगाड़ी से टकरा गई।

उक्त हादसे में 50 से यात्रिओंकी जान जाने का अंदेशा है। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुके है और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। दुर्घटना की तस्वीरें, वीडियो बहुत भयावह है, कृपया नर्म प्रकृति के व्यक्ति इसे ना देखे तो बेहतर होगा।

रेल अधिकारियों की प्राथमिक रिपोर्ट
यह कोरोमण्डल एक्सप्रेस की लॉग बुक है, जिससे उस वक्त गाड़ी की गति समझ आती है।

Leave a comment