07 जून 2023, बुधवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी/पंचमी, विक्रम संवत 2080
12119/20 अजनी – अमरावती – अजनी सुपरफास्ट इण्टरसिटी सप्ताह में छह दिन, पुराने द्वितीय श्रेणी कोच से परिचालित की जा रही थी। दिनांक 10 जून से इसमे बदलाव किया जा रहा है। पुराने द्वितीय श्रेणी कोच और लोको द्वारा संचालित व्यवस्था को हटाकर नई आधुनिक सेल्फ प्रोपल्ड यानी लोको अंतर्भूत मेमू रैक से संचालित किया जाएगा।

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की यह मेमू ट्रेन सेट 110 से 130 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है। आठ कोच की इस मेमू में 1,600 यात्री सवार हो सकते हैं। (यह लोडिंग कैपेसिटी है, सिटिंग अर्थात सीट्स कम ही है।) इस ट्रेन में थ्री फेज ट्रैक्शन मोटर है और यह 25 kV करंट पर चलती है जिससे 35% ऊर्जा की बचत होती है। यह जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और डिब्बों में उद्घोषणा प्रदान करता है।
