07 जून 2023, बुधवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी/पंचमी, विक्रम संवत 2080
अभी भारतीय रेल पर मानक गति MPS 130kmph है और देश के सबसे पुराने क्षेत्रीय रेलवे के भुसावल मण्डल, अपने क्षेत्र में सबसे पहले यह अनुज्ञप्ति प्राप्त मण्डल बनने जा रहा है।

इगतपुरी से बड़नेरा भुसावल होते हुए 526 किलोमीटर का यह खण्ड अब अपनी मुख्य लाइनोंपर 130 किमी/घण्टा से गाड़ियाँ दौड़ा पायेगा। पूरे खण्ड में जहाँ पर भी तीसरी, चौथी रेल लाइनें बनी है उन्हें यह गतीसीमा लागू नही रहेगी। उन लाइनोंपर गाड़ियाँ यथावत गति से चलाई जाएंगी।
यात्रीगण, यह बात समझ ले, देशभर में लगभग सभी गाड़ियाँ LHB रैक से अद्यावत की गई है, की जा रही है। इसी तरह मेमू गाड़ियाँ भी तीव्र पीकअप क्षमतावान है। यह गाड़ियाँ 0 से तेज गति बड़ी तीव्रता से पकड़ लेती है, अतः चलती गाड़ियोंमे चढ़ना/उतरना, खुले दरवाज़ों के पास हुड़दंग मचाना जानलेवा हो सकता है। LHB रैक की गति क्षमता 200kmph की है और पुराने ICF रैक की 110 kmph समझदार बने और अपनी रेल यात्रा सुरक्षित तरीकेसे करें।
