Uncategorised

मुम्बई – नई दिल्ली के बीच वातानुकूल सुपरफास्ट विशेष के तीन फेरे

07 जून 2023, बुधवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी/पंचमी, विक्रम संवत 2080

09003 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली वातानुकूल विशेष दिनांक 09, 16 एवं 23 जून को प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी और वापसीमे 09004 नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल वातानुकूल विशेष दिनांक 10, 17 एवं 24 जून को प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी।

गाड़ी की संरचना में 01 वातानुकूल प्रथम, 05 वातानुकूल टू टियर, 04 वातानुकूल थ्री टियर, 04 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 01 एसएलआर और 1 जनरेटर/लगेज वैन कुल 16 कोच रहेंगे।

यह विशेष गाड़ी, अतिरिक्त किराया दर पर चलाई जाएगी।

Leave a comment