Uncategorised

मध्य रेल ने 32 गाड़ियोंके तकनीकी ठहरावों को वाणिज्यिक ठहरावों में बदला; यात्री टिकट मिलने का मार्ग खुला।

20 जून 2023, मंगलवार, आषाढ, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल मुख्यालय ने इगतपुरी स्टेशनपर तकनीकी कार्य हेतु रुकने वाली 16 जोड़ी अर्थात 32 गाड़ियों का स्टॉपेज अब वाणिज्यिक रूप में बदल दिया है।

सर्वसाधारण भाषामें कहा जाए तो उक्त 32 गाड़ियोंको इगतपुरी स्टेशन पर कसारा घाट पार करने के लिए बैंकर लोको जोड़ने/निकालने हेतु शंटिंग करना पड़ता था और उसके लिए यह गाड़ियाँ 5 से 10 रुकती थी। चूँकि यह तकनीकी हॉल्ट था तो रेल विभाग इन गाड़ियोंका आरक्षित टिकट या साधारण टिकट जारी नहीं कर सकती थी और ना ही यात्री उन गाड़ियोंमे अधिकृत तौर पर यात्रा कर पाते थे।

अब द्वितीय श्रेणी साधारण टिकट पर गाड़ी क्रमांक छपा नही होता, अतः उन यात्रिओंको कोई रोकटोक का सामना नहीं करना पड़ता। आम यात्रिओंकी सबब यह भी होती थी, उन्हें यह पता ही नही के फलाँ गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव नही है। मजे की बात यह भी है, कुछ काल पहले यह सारी गाड़ियोंका यात्री टिकट, आरक्षण सब मिलता था। गाड़ी रुके और उसका टिकट न मिल पाए, यह बात आम, साधरण यात्री के गले उतारने, उनको वीना टिकट दण्डित करने, कार्रवाई में रेल कर्मियोंको बड़ी परेशानी होती थी।

आखिरकार रेल प्रशासन ने अपने पूर्व निर्णय को बदला और 32 गाड़ियोंके इगतपुरी स्टेशन के ठहरावों को नियमित कर दिया। निम्नलिखित परिपत्रक देखें, गाड़ी विवरण, उसके फेरे, आगमन/ प्रस्थान समय और अन्त में लागू होने की तिथि इस प्रकार रचना है।

Leave a comment