Uncategorised

मध्य रेल के पुणे-मिरज खण्ड पर नान्द्रे – सांगली रेल दोहरीकरण तकनीकी कार्य हेतु रेल ब्लॉक रहेगा। 7 गाड़ियाँ रद्द और कुछ गाड़ियाँ परावर्तित, आँशिक रद्द की जा रही है।

08 जुलाई 2023, शनिवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, उपरोक्त रेल ब्लॉक के कारण निम्नलिखित गाड़ियाँ रद्द / आँशिक रद्द या परावर्तित मार्ग से चलनेवाली है।

रद्द गाड़ियाँ : –

11425/26 पुणे कोल्हापुर पुणे प्रतिदिन एक्सप्रेस दोनोंही दिशाओं से दिनांक 10 जुलाई को नही चलेगी।

11029/30 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कोल्हापुर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कोयना प्रतिदिन एक्सप्रेस दोनोंही दिशाओं से दिनांक 10 जुलाई को नही चलेगी।

01541/42 सातारा कोल्हापुर सातारा प्रतिदिन डेमू विशेष दोनोंही दिशाओं से दिनांक 10 जुलाई को नही चलेगी।

01549 सांगली मिरज प्रतिदिन डेमू विशेष दिनांक 10 जुलाई को नही चलेगी।

आँशिक रद्द गाड़ियाँ : –

11040 गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 09 जुलाई को गोंदिया से रवाना होनेवाली है, केवल पुणे तक ही जाएगी। पुणे से कोल्हापुर के बीच रद्द रहेगी।

11039 कोल्हापुर गोंदिया महाराष्ट्र प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 10 जुलाई को कोल्हापुर से रवाना होनेवाली है, पुणे से गोंदिया के लिए रवाना की जाएगी। कोल्हापुर से पुणे के बीच रद्द रहेगी।

01550 कोल्हापुर सांगली डेमू प्रतिदिन विशेष, दिनांक 10 को केवल कोल्हापुर से मिरज तक ही चलेगी। यह गाड़ी मिरज से सांगली के बीच रद्द रहेगी।

परावर्तित मार्ग से चलनेवाली गाड़ियाँ : – निम्नलिखित गाड़ियाँ अपने नियमित मार्ग पुणे – मिरज – पुणे से बदलकर पुणे – दौंड – कुरडूवाड़ी – मिरज होकर चलेंगी।

17318 दादर हुबली प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 09/07/23 को दादर से प्रस्थान करेंगी, पुणे – मिरज के बीच परावर्तित मार्ग दौंड, कुरडूवाड़ी होकर मिरज पहुँचेंगी और आगे हुबली की ओर जाएगी।

16534 के एस आर बेंगलुरु सिटी जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09/07/23 को बेंगलुरु से प्रस्थान करेंगी, परावर्तित मार्ग मिरज, कुरडूवाड़ी, दौंड होकर पुणे पहुँचेंगी ओर आगे जोधपुर के लिए रवाना होगी।

11006 पुड्डुचेरी दादर चालुक्य त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09/07/23 को पुड्डुचेरी से प्रस्थान करेंगी, परावर्तित मार्ग मिरज, कुरडूवाड़ी, दौंड होकर पुणे पहुँचेंगी ओर आगे दादर के लिए रवाना होगी।

16209 अजमेर मैसूरु द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09/07/23 को अजमेर से प्रस्थान करेंगी, पुणे – मिरज के बीच परावर्तित मार्ग दौंड, कुरडूवाड़ी होकर मिरज पहुँचेंगी और आगे मैसूरु की ओर जाएगी।

11049 अहमदाबाद कोल्हापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09/07/23 को अहमदाबाद से प्रस्थान कर रही है, पुणे – मिरज के बीच परावर्तित मार्ग दौंड, कुरडूवाड़ी होकर मिरज पहुँचेंगी और आगे कोल्हापुर की ओर जाएगी।

12780 हजरत निजामुद्दीन वास्को गोवा प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 09/07/23 को हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान कर रही है, दौंड कॉर्ड – मिरज के बीच परावर्तित मार्ग दौंड, कुरडूवाड़ी होकर मिरज पहुँचेंगी और आगे वास्को की ओर जाएगी।

17317 हुब्बाली दादर प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 10/07/23 को हुब्बाली से प्रस्थान कर रही है, परावर्तित मार्ग मिरज, कुरडूवाड़ी, दौंड होकर पुणे पहुँचेंगी ओर आगे दादर के लिए रवाना होगी।

परावर्तित की गई गाड़ियोंसे यात्रा करनेवाले यात्रिओंसे निवेदन है, पुणे – मिरज के बीच के नियमित स्टोपेजेस पर उपरोक्त गाड़ियाँ यात्री सेवा नही दे पाएंगी, अतः रेल विभाग की अधिकृत वेबसाइट, ऍप या हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क कर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।

Leave a comment