Uncategorised

ग्रेंड ट्रंक रूट पर मॉनसून की बाधा; कुछ गाड़ियाँ रद्द, कुछ मार्ग परिवर्तन कर चलेंगी।

27 जुलाई 2023, गुरुवार, अधिक श्रावण, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080

दिल्ली – चेन्नई ग्रैंड ट्रंक रेल मार्ग काजीपेट के पास अतिवृष्टि से बाधित हो गया है। निम्नलिखित गाड़ियाँ रद्द/मार्ग परिवर्तन कर चलेंगी।

17233 सिकंदराबाद सिरपुर कागज़ नगर भाग्यनगर एक्सप्रेस JCO दिनांक 27 जुलाई और 17234 सिरपुर कागज़ नगर सिकंदराबाद भाग्यनगर एक्सप्रेस JCO दिनांक 28 जुलाई को पूर्णतः रद्द की गई है।

12791 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस JCO 27 जुलाई, अपने नियोजित मार्ग की जगह काजीपेट, विजयवाड़ा, दुव्वाड़ा, विजयनगरम, सम्बलपुर, बोंडामुंडा, गया होकर दानापुर पहुँचेंगी। काजीपेट से दानापुर के बीच सभी नियमित स्टोपेजेस स्किप होंगे।

12625 तिरुवनंतपुरम नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस JCO 26 जुलाई, अपने नियोजित मार्ग की जगह काजीपेट, विजयवाड़ा, दुव्वाड़ा, विजयनगरम, रायगड़ा, रायपुर, नागपुर होकर नई दिल्ली पहुँचेंगी। काजीपेट से नागपुर के बीच सभी नियमित स्टोपेजेस स्किप होंगे।

03252 बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस JCO 26 जुलाई, अपने नियोजित मार्ग की जगह काजीपेट, विजयवाड़ा, दुव्वाड़ा, विजयनगरम, सम्बलपुर, बोंडामुंडा, गया होकर दानापुर पहुँचेंगी। काजीपेट से दानापुर के बीच सभी नियमित स्टोपेजेस स्किप होंगे।

12656 चेन्नई सेंट्रल अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस JCO 27 जुलाई, अपने नियोजित मार्ग की जगह वारंगल, सिकंदराबाद, वाड़ी, सोलापुर, मनमाड़, जलगाँव, भुसावल होकर अहमदाबाद पहुँचेंगी। वारंगल से भुसावल के बीच सभी नियमित स्टोपेजेस स्किप होंगे।

यात्रीगण से निवेदन है, उपरोक्त रेल मार्ग से यात्रा करना चाह रहे है, तो कृपया रेल हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क कर अपने गाड़ी की ताजा जानकारी लेकर ही यात्रा का नियोजन करें।

Leave a comment