Uncategorised

पुणे – अमरावती के बीच नई द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

24 अगस्त 2023, गुरुवार, निज श्रावण, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

पुणे – अमरावती के बीच दौंड, कुरडुवाड़ी, लातूर, पूर्णा, अकोला होकर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस की घोषणा रेल प्रशासन द्वारा की गई है। फिलहाल यह गाड़ी 01439/40 क्रमांक से विशेष गाड़ी के नामे चलाई जा रही है।

11405 पुणे अमरावती एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को पुणे से रात 22:50 को रवाना होगी और अगले दिन याने प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को अमरावती शाम 17:30 को पहुचेगी।

11406 अमरावती पुणे एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को अमरावती शाम 19:50 को रवाना होकर अगले दिन, रविवार एवं मंगलवार को दोपहर 16:20 को पुणे पहुचेंगी।

गाड़ी के ठहराव : पुणे, उरली, केडगाव, दौंड, जिन्ति रोड, जेउर, कुरदुवाड़ी, बार्शी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, परली वैजनाथ, परभणी, पूर्णा, वसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मूर्तिजापुर, बड़नेरा और अमरावती

गाड़ी की संरचना : 07 द्वितीय साधारण (जनरल), 09 स्लिपर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 02 एसएलआर कुल 20 कोच

रेल प्रशासन ने यह गाड़ी जल्द से जल्द शुरू करवाने की सूचना सम्बंधित क्षेत्रीय रेल को जारी कर दी है। उपरोक्त समय सारणी संक्षिप्त है, गाड़ी के परिचालन शुरू किए जानेपर इनमें कुछ बदलाव हो सकते है।

Leave a comment