Uncategorised

रेल यात्रिओंकी मुरादें हो रही पूरी! चाहे मार्ग विस्तार, चाहे स्टोपेजेस…☺️

26 अगस्त 2023, शनिवार, निज श्रावण, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080

17019/20 हैदराबाद जयपुर हैदराबाद साप्ताहिक वाया मनमाड़, भुसावल का हिसार और 20973/74 अजमेर रामेश्वरम अजमेर साप्ताहिक हमसफर का फिरोजपुर कैंट तक विस्तार। दैनिक गाड़ियोंके, बहुप्रतीक्षित स्टोपेजेस भी मिले।

बीते वर्षोंमें रद्द किए स्टोपेजेस एक – एक कर अस्थायी स्वरूप में क्यों न हो, पर लौटाए जा रहे है। गाड़ियोंके विस्तार के लिए क्षेत्र की जनता कई महीनोंसे परेशान थी, माँग पर माँग, आवेदन पर आवेदन लगाए जा रही थी, मगर शून्याधारित समयसारणी कार्यक्रम के तहत की माँग, आवेदन की सुनवाई नही हो रही थी। अचानक (😊) रेल प्रशासन इतना उदार हो गया, के हर रोज परिपत्रक जारी किए जा रहे, स्टोपेजेस एवं गाड़ियोंके विस्तार दनादन घोषित किए जा रहे। क्या यह वहीं अवसर है, जो जमकर भुनाया जा रहा है? चलिए, मौका, मौका कौनसा हो, यह सभी पर्ची लगवाने वालोंको समझ आ गया है। 😊

17019/20 जयपुर हैदराबाद जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, भुसावल, मनमाड़, औरंगाबाद होकर जिसका विस्तार जयपुर से आगे रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर, सिवनी होकर हिसार तक किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने इस विस्तार को अनुमति दे दी है और सम्बंधित क्षेत्रीय रेल को जल्द से जल्द लागू करने की सूचना भी दे दी है।

20973/74 अजमेर रामेश्वरम अजमेर साप्ताहिक हमसफर को अब अजमेर से आगे किशनगढ़, जयपुर, रींगस, सीकर, चुरू, सादुलपुर, ऐलनाबाद, हनुमानगढ़, साँगरिया, मण्डी डबवली, भटिण्डा होकर फिरोजपुर कैंट तक किया जाएगा।

12319/20 कोलकाता आग्रा कैंट कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट का विस्तार आग्रा कैंट से आगे धौलपुर, मुरैना होते हुए ग्वालियर तक किया जा रहा है।

स्टोपेजेस :

11057/58 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अमृतसर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का बसई स्टेशन पर ठहराव सम्मत हुवा है। स्टोपेजेस के कारण समयसारणी के बदलाव भी करने पड़े है, वह परिपत्रक में अंकित है।

12191/92 हजरत निजामुद्दीन जबलपुर हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस का डबरा स्टेशन पर ठहराव सम्मत हुवा है। इस स्टोपेज को अनुमति दिए जाने के कारण कुछ परचालनिक बदलाव भी हो रहे, वह निम्नलिखित परिपत्रक में अंकित है।

Leave a comment