Uncategorised

रेल स्टापेजेस की ‘चुनावी’ लॉटरी में खण्डवा, बुरहानपुर के ड्रॉ निकले 😊

07 अक्तूबर 2023, शनिवार, आश्विन, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

यूँ तो रेल प्रशासन ने आसमानी सुल्तानी ZBTT शून्याधारित समयसारणी वाला फ़तवा निकाल कर बहुत सी गाड़ियोंके स्टापेजेस रद्द कर दिए थे। जी हाँ हम ‘थे’ शब्द का प्रयोग इसलिए कर सकते है क्योंकी बहुतांश स्टापेजेस अस्थायी, छह महीने की मियादीपर पुनर्स्थापित किए जा रहे है। पुनर्स्थापित ही क्यों, अब तो नए स्टापेजेस की भी घोषणाओंका सिलसिला चल निकला है। जानकारोंका मानना है, भई चुनाव जो आ रहे है! ☺️

चलिए, चुनावी गंगा बह रही है तो कुछेक छींटे वर्षों पुरानी माँगोंपर भी डलवा कर, उन्हें भी पावन कर लेते है। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालयों खण्डवा एवं बुरहानपुर के साथ होने जा रहा है।

12171/72 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हरिद्वार लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक वातानुकूल एक्सप्रेस एवं 12751/52 हुजुरसाहिब नान्देड़ जम्मूतवी हुजुरसाहिब नान्देड़ साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस को खण्डवा स्टेशनपर अस्थायी स्टापेज की घोषणा की गई है।

19483/84 अहमदाबाद बरौनी अहमदाबाद वाया खजुराहो सप्ताह में छह दिन चलनेवाली एक्सप्रेस एवं 22967/68 अहमदाबाद प्रयागराज जंक्शन अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट के बुरहानपुर स्टेशनपर अस्थायी स्टापेज की घोषणा की गई है।

इन चार जोड़ी गाड़ियोंके उपरोक्त अस्थायी स्टापेजेस जल्द ही लागू किए जाएंगे जिसकी समयसारणी की विस्तृत सूचना स्थानीय क्षेत्रीय रेल, मध्य रेलवे की ओरसे की जाएगी। उपरोक्त गाड़ियोंको यात्रिओंकी ओरसे कितना प्राधान्य मिलता है, इस पर स्थानीय रेल मण्डल की ओरसे निगाह रखी जाएगी और उस डेटा पर इन स्टापेजेस का स्थायी किया जाना निर्भर रहेगा।

Leave a comment