Uncategorised

यात्रीगण कृपया ध्यान दे…

22 अक्तूबर 2023, रविवार, आश्विन, शुद्ध पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

पश्चिम रेल, मुम्बई मण्डल खार – गोरेगांव के बीच छठी रेल लाइन निर्माण कार्य हेतु रेल ब्लॉक जारी है। यूँ तो इस ब्लॉक के चलते परे प्रशासन ने, यात्री गाड़ियोंमें जो भी अस्थायी बदलाव किए गए है, उसकी विस्तृत जानकारी हमने अपने ब्लॉग के जरिए पहले ही दे दी है। आज उन्ही गाड़ियोंकी सूची में, यह रतलाम मण्डल द्वारा, रतलाम मण्डल से गुजरने वाली गाड़ियोंकी छांटी हुई सूची है। इससे रतलाम की ओर रेल यात्रा करने वाले यात्रिओंकी सुविधा होगी।

Leave a comment