Uncategorised

भुसावल मण्डल, चालीसगांव स्टेशन; रेल यातायात ब्लॉक के चलते कुछ यात्री गाड़ियाँ नियंत्रित की जाएगी।

30 अक्तूबर 2023, सोमवार, कार्तिक, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2080

चालीसगांव स्टेशन पर विशेष पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक

भुसावल मंडल के चालीसगांव स्टेशन पर पुराना फुट ओवर ब्रिज (FOB) को हटाने के कार्य के लिए यातायात और पावर ब्लॉक परिचालित करेगा।

ब्लॉक की तिथि : दिनांक- 31.10.2023
यह ब्लॉक अप-डाउन दोनों मार्ग पर लिया जाएगा। ब्लॉक के परिणामस्वरूप होने वाले ट्रेन सेवाओं में किए जानेवाले परिवर्तन निम्नलिखित है,

अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का रेगुलेशन:
• दिनांक- 31.10.2023 को चालीसगांव से गुजरने वाली गाड़ियाँ,

11078 जम्मूतवी – पुणे झेलम एक्सप्रेस को वाघली स्टेशन पर 08.15 से 11.00 बजे तक (02.45 घंटा) तक रेगुलेशन किया जाएगा।

12142 पाटलिपुत्र – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को कजगांव स्टेशन पर 08.30 से 11.00 बजे तक (02.30 घंटा) तक रेगुलेशन किया जाएगा।

15065 गोरखपुर – पनवेल एक्सप्रेस को गालन स्टेशन पर 08.40 बजे से 11.00 बजे तक (02.20 घंटा) रेगुलेशन किया जाएगा।

11060 छपरा – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को पचोरा स्टेशन पर 08.45 से 11.00 बजे तक (02.15 घंटा) रेगुलेशन किया जाएगा।

12780 हज़रत निज़ामुद्दीन – वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस को माहेजी स्टेशन पर 09.50 से 11.00 बजे तक (01.10 घंटा) रेगुलेशन किया जाएगा।

डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का रेग्युलेशन :

20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस को हीरापुर स्टेशन पर 25 मिनट के लिए रेगुलेशन किया जाएगा।

15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस को म्हसावद स्टेशन पर 10.30 बजे से 11.00 बजे तक (30 मिनट) रेगुलेशन किया जाएगा।

15946 गुवाहाटी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को शिरसोली स्टेशन पर 15 मिनट के लिए रेगुलेशन किया जाएगा।

यात्रीगण, कृपया अपनी रेल यात्रा के लिए रेल विभाग की हेल्पलाइन 139, वेबसाइट या ऍप का उपयोग कर जानकारी लें।

Leave a comment