15 जनवरी 2024, सोमवार, पौष, शुक्ल पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080
संक्रमण काल में बंद किए गए लगभग सारे स्टॉपेजेस, भारतीय रेलवे द्वारा पुनर्स्थापित किए जा रहे हैं। कुछ स्टोपेजेस यात्रिओंकी मांग के मद्देनजर भी बढ़ाए जा रहे है। आईए देखते है,
1: 20977/78 अजमेर दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस का गांधीनगर जयपुर में स्टॉपेज

2: 12321/22 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई हावड़ा मेल का, धनबाद मंडल के परसाबाद में 15/1/2024 से दोनों दिशाओं में स्टॉपेज शुरू होगा।

3: 15159/60 छपरा दुर्ग छपरा प्रतिदिन एक्सप्रेस का माझगवाँ में स्टॉपेज
11071/72 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बलिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी प्रतिदिन एक्सप्रेस का जटवार में स्टॉपेज
15205/06 लखनऊ जबलपुर लखनऊ चित्रकूट प्रतिदिन एक्सप्रेस का जटवार में स्टॉपेज
18205/06 दुर्ग नौतनवा दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का मैहर में स्टॉपेज
(उपरोक्त स्टॉपेज अस्थाई रूप से 6 महीने की अवधि के लिए दिए गए है।)


4: 15053/54 लखनऊ छपरा लखनऊ प्रतिदिन एक्सप्रेस का करीमुद्दीनपुर स्टेशन पर स्टॉपेज
15231/32 बरौनी गोंदिया बरौनी प्रतिदिन एक्सप्रेस का यूसुफपुर में स्टॉपेज
उपरोक्त स्टोपेजेस की घोषणा हो चुकी है, तिथि की घोषणा स्थानीय रेल प्रशासन करेगा।


यात्रीगण, अस्थायी स्टोपेजेस का लाभ लेवे। रेल विभाग अस्थायी स्टोपेजेस से बढ़नेवाली आय पर लगातार नज़र रखती है। यदि स्टोपेजेस से उक्त स्टेशन की समुचित आय बढ़ती है, तो यह स्टोपेजेस को स्थायी में बदला जाता है।
