Uncategorised

पमरे WCR की आस्था विशेष गाड़ियोंकी समयसारणी एवं तिथियाँ।

21 जनवरी 2024, रविवार, पौष, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

आस्था विशेष गाड़ियोंकी यह चौथी कड़ी है। इससे पहले उत्तर पश्चिम रेल, दक्षिण पश्चिम रेल, दक्षिण मध्य रेल अर्थात राजस्थान और कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना, आंध्र, मराठवाड़ा से अयोध्याधाम की आस्था विशेष गाड़ियोंकी सूची हमारे ब्लॉग में आ चुकी है। आज हम WCR पश्चिम मध्य रेल याने मध्यप्रदेश से अयोध्याधाम की आस्था विशेष गाड़ियोंकी सूची दे रहे है। फिर से सारी नियमावली दोहराने की अब जरूरत नही, पर यह विशेष गाड़ियाँ आने – जाने की ‘राउंड टिकट’ याने आईआरसीटीसी की ओर से सम्पूर्ण अयोध्याधाम टूर पैकेज समझिए। टिकट किराए में खानपान शुल्क और रेलवे के नियमित शुल्क जैसे की आरक्षण, सुपरफास्ट, जी एस टी इत्यादि सम्मिलित है। टिकटोंकी बुकिंग केवल IRCTC के ई-टिकिटिंग वेबसाइट, ऍप पर ही उपलब्ध की गई है।

सभी गाड़ियोंमें कोच संरचना 20 स्लिपर, 02 एसएलआर कुल 22 कोच की रहेंगी।

1: 09803 कोटा अयोध्याधाम कोटा वाया भरतपुर, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ

2: 01631 भोपाल अयोध्याधाम भोपाल वाया बीना, झाँसी, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज

3: 01701 जबलपुर अयोध्याधाम जबलपुर वाया कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर

4 : 02135 जबलपुर अयोध्याधाम जबलपुर सुपरफास्ट विशेष वाया इटारसी, भोपाल, बीना, झाँसी, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर

5: 02125 भोपाल अयोध्याधाम भोपाल सुपरफास्ट विशेष वाया बीना, झाँसी, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज

6: 02123 बीना अयोध्याधाम बीना सुपरफास्ट विशेष वाया बीना, झाँसी, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज

Leave a comment