Uncategorised

त्यौहार, छुट्टी विशेष गाड़ियोंका अवधी बढाया गया।

31 जनवरी 2024, बुधवार, माघ, कृष्ण पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ियोंकी अवधि का विस्तार करेगी:

दिनांक 30.01.2024 तक अधिसूचित विशेष 09051 मुंबई सेंट्रल – भुसावल त्रिसाप्ताहिक को जिसे अब दिनांक 27.02.2024 तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।
दिनांक 31.01.2024 तक अधिसूचित विशेष 09052 भुसावल- मुंबई सेंट्रल त्रिसाप्ताहिक को जिसे अब दिनांक 28.02.2024 तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

07637 तिरूपति – साईं नगर शिरडी साप्ताहिक विशेष दिनांक 04.02.2024 से दिनांक 31.03.2024 तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है। 07638 साईं नगर शिरडी-तिरुपति साप्ताहिक विशेष दिनांक 05.02.2024 से दिनांक 01.04.2024 तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

07115 हैदराबाद – जयपुर साप्ताहिक विशेष 02.02.2024 से दिनांक 29.03.2024 तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है। 07116 जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष 04.02.2024 से दिनांक 31.03.2024 तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।

09323/24 पुणे इन्दौर पुणे साप्ताहिक विशेष

प्रति गुरुवार को चलनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं. 09323 पुणे – इंदौर एक्सप्रेस की अवधि को दिनांक 01 फरवरी 2024 से बढ़ाकर दिनांक 29 फरवरी 2024 तक ( 04 ट्रीप ) विस्तारित किया गया है। प्रति बुधवार को चलनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं. 09324 इंदौर – पुणे एक्सप्रेस की अवधि को दिनांक 31 जनवरी 2024 से बढ़ाकर दिनांक 28 फरवरी 2024 तक (04 ट्रीप) विस्तारित किया गया है।

उपरोक्त ट्रेनों के समय, संरचना और हाल्ट में कोई बदलाव नहीं है

आरक्षण: विशेष ट्रेन संख्या 09052 की बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 01.02.2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र और वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर खुलेगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया http://www.enquiry. Indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएं ।

02575/76 हैदराबाद गोरखपुर हैदराबाद विशेष

01025/26 दादर बलिया दादर विशेष

01027/28 दादर गोरखपुर दादर विशेष

01665/66 रानी कमलापति अगरतला रानी कमलापति साप्ताहिक विशेष


Leave a comment