Uncategorised

खण्डवा – अकोला रेल गेज कन्वर्जन कार्य मे खण्डवा से आमलखुर्द तक लोको चलाकर गति परीक्षण किया गया

08 फरवरी 2024, गुरुवार, माघ, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी/चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080

आज खण्डवा – अकोला ( गेज कन्वर्जन ) रेल चौड़ीकरण परियोजना अंतर्गत 54 किमी दूरी के खंडवा – अमूल्लाखुर्द के बीच 120 की स्पीड से इंजन ट्रायल सफलता पूर्वक संपन्न किया। इस सम्बंध के वीडियो इस पोस्ट में जोड़े गए है। ज्ञात रहे अकोला – आकोट रेल चौड़ीकरण कार्य सम्पन्न हो कर उसपर यात्री गाड़ी शुरू हो गयी है।

इस 54 किलोमीटर के रेल गेज कन्वर्जन का कार्य, दक्षिण मध्य रेलवे (साउथ सेंट्रल रेलवे) कर रहा है।नए ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक पर आज 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इंजन दौड़ा कर ट्रैक का परिक्षण सफ़लता पूर्वक पुरा किया।

खंडवा से अमूल्लाखुर्द स्टेशन के बीच नए ब्रॉडगेज ट्रैक का कार्य पूरा कर लिया गया है इसको लेकर ट्रायल बेस पर साउथ सेंट्रल रेलवे ने आज खंडवा स्टेशन से सुबह 12 बजे WD4D 40238 इंजन से अमुल्लखुर्द के बीच 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाकर ट्रायल सफ़लता पूर्वक कर लिया है।

साउथ सेंट्रल रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन योगानंद बाबू ने बताया की खंडवा अमुल्लाखर्द नए ब्रॉडगेज ट्रैक पर पिछले 2 दिनों से कम स्पीड में इंजन चलाकर ट्रायल लिया जा रहा था। गुरुवार को उन्होंने 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से इंजन दौड़ाया दोपहर 12 बजे खंडवा स्टेशन से निकाला इंजन रेलवे के रफ्तार नियमों का पालन करते हुए कुछ क्षेत्र में कम स्पीड रखी गई वही कई क्षेत्र में 120 किमी स्पीड से इंजन चलाकर दोपहर 1बजे 54 किमी दूरी तय कर अमुल्लाखुर्द तक परीक्षण सफलता पूर्वक पुरा किया । अब इस माह में रेलवे बोर्ड से चीफ रेलवे सेफ्टी कमिश्नर (सीआरएस)द्वारा इस ट्रैक पर पूरी ट्रेन चलाकर निरीक्षण किया जायेगा। जिसकी तारीख रेल बोर्ड से शीघ्र दी जाएगी। आज ट्रैक पर 120 किमी इंजन चलाकर सीआरएस परीक्षण का रास्ता साफ हो गया है।

Leave a comment