Uncategorised

आया मौसम s s … रेल यात्रिओंकी माँगपूर्ति होने का! ☺️

02 मार्च 2024, शनिवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080

रेल प्रशासन ने कल और आज में लगभग 52 परिपत्रक निकाले। वर्षोँसे रेल यात्रिओंकी स्टोपेजेस, एक्सटेंशन की माँगों की पूर्तता हाई-स्पीड से कराई जा रही है।

कई छोटे – बड़े स्टेशनोंके स्टोपेजेस बहाल किए गए है। नई गाड़ियाँ, पुरानी गाड़ियोंके आगे के स्टेशनोंतक विस्तार आपको स्थानीय अखबारों की सुर्खियों में दिख ही जायेंगे। इस ब्लॉग में सारे परिपत्रक लेंगे तो उतनी पृष्ठ का प्रकाशन तैयार हो जाएगा। बहु-प्रलंबित ‘शून्य’ आँकड़े से शुरू होकर विशेष गाड़ियोंकी की श्रेणी में चलनेवाली पुरानी सवारी गाड़ियाँ भी, पुराने किराया दरों में और पुराने गाड़ी क्रमांक में लौटाई जा रही है। सामान्य गाड़ियोंके किराए सामान्य स्तर पर आ गए है, यह खबर तो हम आप को पहले ही दे चुके है। जल्द ही प्रीमियम गाड़ी, वन्देभारत गाड़ियोंके शुभारंभ की एक बड़ी सूची खुलने के भी आसार है।

जारी करने की तारीख 21/02 की जगह 21/03 समझी जाए।

कुल मिलाकर यह बात तय है, आने वाले 10, 15 दिन आम रेल यात्रिओंको सारी ख़बरोंमें रेलवे, रेलवे सुनाई देने वाला है। ☺️

तो भाईयों, एन्जॉय!! आपकी भूली-बिसरी, लम्बित-प्रलम्बित माँगोंकी फाइलों पर से जमी धूल हटने वाली है। उन पर कुछ न कुछ धारणा बनने वाली है। फुल भले ही न मिले, पंखुड़ी तो मिल ही जानी है, क्या है की मौसम आ गया है….

Leave a comment