01 अप्रैल 2024, सोमवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080
22737/38 सिकन्दराबाद हिसार के बीच चलनेवाली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट अप्रैल 2024 के दूसरे सप्ताह से अपना कलेवर बदल रही है। अब तक यह गाड़ी पुराने ICF उत्कृष्ट कोच संरचना के साथ चलाई जा रही थी, जिसे LHB के नए कोच संरचना से सुसज्जित किया जाएगा।

बदली हुई कोच संरचना में अब वातानुकूल प्रथम श्रेणी नही रहेंगी। नई कोच संरचना में 03 वातानुकूल टू टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 01 वातानुकूल बफेट/पेंट्रीकार, 08 स्लिपर, 02 द्वितीय श्रेणी साधारण, 01 एसएलआर, 01 जनरेटर वैन कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
22737 सिकन्दराबाद हिसार सुपरफास्ट दिनांक 09 अप्रैल 2024 से और 22738 हिसार सिकन्दराबाद सुपरफास्ट दिनांक 12 अप्रैल 2024 से LHB संरचना के साथ चलना शुरू कर देगी।
यात्रीगण को इस गाड़ी के LHB करण का बहुत दिनोंसे इंतजार था।
