07 अप्रैल 2024, रविवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080
मध्य रेल ने अपने यात्रिओंके सुविधा हेतु गर्मी की छुट्टी में 5 जोड़ी विशेष गाड़ियोंका आयोजन किया है। यात्रीगण ज्ञात रहे, निम्नलिखित गाड़ियाँ TOD, ट्रेन्स ऑन डिमाण्ड अर्थात अतिरिक्त यात्री किराया गाड़ियाँ रहेंगी।

01: 01471/72 पुणे दानापुर पुणे द्विसाप्ताहिक विशेष (04 फेरे)

2: 01079/80 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मऊ मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक विशेष (02 फेरे)

3: 01165/66 नागपुर पुणे नागपुर द्विसाप्ताहिक वातानुकूल विशेष (19 फेरे)

4: 01491/92 पुणे हज़रत निजामुद्दीन पुणे वाया वसई रोड, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर साप्ताहिक विशेष (12 फेरे)
01491 – पुणे से दिनांक 12/4/2024 से 28/6/2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को और वापसी में 01492 हज़रत निजामुद्दीन से 13/4/2024 से 29/6/2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होंगी।

विशेष जानकारी, उपरोक्त सभी गाड़ियाँ यज्ञपी TOD है, पूर्णतः आरक्षित है, मगर जिन गाड़ियों की कोच संरचना मे एसएलआर, जनरेटर वैन, द्वितीय श्रेणी कोच जुड़े है उनमें सुपरफास्ट किराया श्रेणी की साधारण टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति है।
