08 अप्रैल 2024, सोमवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2080


01067 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 09 अप्रैल 2024 से 28 मई 2024 तक, प्रत्येक मंगलवार को करीमनगर के लिए रवाना होगी और वापसी में 01066 करीमनगर से दिनांक 10 अप्रैल 2024 से 29 मई 2024 तक, प्रत्येक बुधवार को मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए रवाना होगी।

04811 भगत की कोठी से दिनांक 18 एवं 27 अप्रैल 2024 को, कोयम्बटूर के लिए रवाना होगी और वापसी में 04812 कोयम्बटूर से दिनांक 22 अप्रैल एवं 01 मई 2024 को, भगत की कोठी के लिए रवाना होगी।


07517 सिकन्दराबाद से दिनांक 17 अप्रैल 2024 से 29 मई 2024 तक, प्रत्येक बुधवार को नागरसोल के लिए रवाना होगी और वापसी में 07518 नागरसोल से दिनांक 18 अप्रैल 2024 से 30 मई 2024 तक, प्रत्येक गुरुवार को सिकन्दराबाद के लिए रवाना होगी।


07053 काचेगुड़ा से 13, 20 एवं 27 अप्रैल को लालगढ के लिए रवाना होगी और वापसी में 07054 लालगढ से 16, 23 एवं 30 अप्रैल को काचेगुड़ा के लिए रवाना होगी।

