Uncategorised

मध्य रेल में चालीसगांव स्टेशन पर रेल तिहरीकरण तकनीकी कार्य हेतु रेल ब्लॉक

14 से 17 अप्रैल के दौरान 10 गाड़ियाँ रद्द, 05 गाड़ियोंके मार्ग बदलेंगे।

09 अप्रैल 2024, मंगलवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल्वेमे मुम्बई – भुसावल मार्ग पर चालीसगांव स्टेशनपर रेल तिहरीकरण के तकनीकी कार्य हेतु दिनांक 14, 15 एवं 16 अप्रैल को रेल ब्लॉक लिए जाने का नियोजन है।

तिथिनुसार रेल ब्लॉक में गाड़ियोंके आवागमन पर निम्नलिखित असर होने जा रहा है।

दिनांक 15 अप्रैल, मुम्बई भुसावल डाउन मार्ग

सुबह 7:00 से 9:30

कोई मेल/एक्सप्रेस पर असर नही, मालगाड़ी मन्द गती से चलाई जाएगी।

दोपहर 12:00 से 14:30 भुसावल – मुम्बई अप मार्ग

कोई मेल/एक्सप्रेस पर असर नही, मालगाड़ी मन्द गती से चलाई जाएगी।

दिनांक 16 अप्रैल, मुम्बई भुसावल मुम्बई अप/डाउन मार्ग

सुबह 7:00 से 12:00

मुम्बई, मनमाड़ से भुसावल की ओर आनेवाली, डाउन मार्ग की आठ यात्री गाड़ियाँ 15 मिनट से 120 मिनट तक नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।

भुसावल से मनमाड़, मुम्बई की ओर जानेवाली अप मार्ग की चार यात्री गाड़ियाँ 60 मिनट से लेकर 255 मिनट तक नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

रद्द एवं मार्ग परिवर्तन कर चलनेवाली गाड़ियाँ :

पूर्णतः रद्द गाड़ियाँ :

1: 11113 देवलाली भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल

2: 11114 भुसावल देवलाली एक्सप्रेस दिनांक 14 एवं 15 अप्रैल

3: 11120 भुसावल इगतपुरी एक्सप्रेस दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल

4: 11119 इगतपुरी भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल

5: 11011 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस धुळे एक्सप्रेस दिनांक 14 एवं 15 अप्रैल

6: 11012 धुळे मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल

7: 01211/12 बड़नेरा नासिक रोड बड़नेरा मेमू विशेष एक्सप्रेस दिनांक 14, 15 एवं 16 अप्रैल

8: 01304/01307 धुळे चालीसगांव धुळे मेमू एक्सप्रेस दिनांक 16 अप्रैल

मार्ग परिवर्तन कर चलाई जानेवाली गाड़ियाँ :

1: 12168 बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO 15/4/2024, बनारस से भुसावल अपने नियमित मार्ग से आने के बाद, भुसावल से आगे लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक परावर्तित मार्ग, जलगाँव, उधना, वसई रोड, दिवा होकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी। नासिक रोड, कल्याण नही जाएगी।

2: 12880 भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO 15/4/2024, भुवनेश्वर से भुसावल अपने नियमित मार्ग से आने के बाद, भुसावल से आगे लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक परावर्तित मार्ग, जलगाँव, उधना, वसई रोड, दिवा होकर ठाणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी। मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण नही जाएगी।

3: 12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO 15/4/2024, पाटलिपुत्र से भुसावल अपने नियमित मार्ग से आने के बाद, भुसावल से आगे लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक परावर्तित मार्ग, जलगाँव, उधना, वसई रोड, दिवा होकर ठाणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी। मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण नही जाएगी।

4: 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस JCO 15/4/2024, गोरखपुर से भुसावल अपने नियमित मार्ग से आने के बाद, भुसावल से आगे लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक परावर्तित मार्ग, जलगाँव, उधना, वसई रोड, दिवा होकर ठाणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी। नासिक रोड, कल्याण नही जाएगी।

5: 11060 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस JCO 15/4/2024, छपरा से भुसावल अपने नियमित मार्ग से आने के बाद, भुसावल से आगे लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक परावर्तित मार्ग, जलगाँव, उधना, वसई रोड, दिवा होकर ठाणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी। नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण नही जाएगी।

Leave a comment