10 अप्रैल 2024, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2080
01091/92 खण्डवा सनावद खण्डवा मेमू विशेष जिसका 12 मार्च से शुभारंभ किया गया था और 12 अप्रैल तक परिचालित रखने की सूचना थी। आज क्षेत्रीय उपभोक्ता समिति के सदस्य माननीय मनोज सोनी ने इसके फेरोंको 16 जुलाई 2024 तक बढाए जाने की खबर दी।

यह गाड़ी यथावत, उसी समयसारणी एवं प्रत्येक सप्ताह में पाँच दिन अपने फेरे करती रहेंगी। आगे मनोज जी ने इस बात की भी पुष्टि की है, यात्रिओंके आग्रहपर इस गाड़ी को सप्ताह में पाँच दिन की जगह प्रतिदिन चलाने का भी प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मेमू रैक की कमी के चलते यह गाड़ी रैक रखरखाव हेतु प्रतिदिन चलाना सम्भव नही हो पा रहा है। रेल अधिकारियोंसे चर्चा के दौरान उपरोक्त जानकारी मिली है।
