Uncategorised

UTS टिकट बुकिंग में दायरे के नियम में सकारात्मक बदलाव

24 अप्रैल 2024, बुधवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2081

UTS यह भारतीय रेल का ‘अनारक्षित टिकीटिंग सिस्टम’ ऍप, वेबसाइट है। 2014 में, मुम्बई उपनगरीय अनारक्षित टिकटोंके लिए इसे भारतीय रेल की इकाई CRIS द्वारा लाया गया। वर्ष 2015/16 में दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता एवं हैदराबाद के उपनगरीय रेल यात्राओं के लिए इसका विस्तार हुवा और वर्ष 2018 से, UTS द्वारा ग़ैरउपनगरिय क्षेत्रोंमें किसी एक क्षेत्रीय रेल के स्टेशन से अन्य क्षेत्रीय रेलवे के किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट खरीदे जाने के लिए शुरू कर दिया गया।

अनारक्षित रेल टिकट इस ऍप के जरिए यात्री अपने अनारक्षित रेल टिकट, सीजन पास डिजिटली (E-टिकट) बनवा सकते है। ई-टिकट खरीदने के लिए यात्री को न टिकट खिड़कियों की लम्बी कतारों में खड़ा रहना है और न ही उसका कोई समय जाया होता है।

जब यह सेवा शुरू की गई थी तब यात्री के निकटतम स्टेशन से बाहरी सीमा दो किलोमीटर तक तय की गई थी। अर्थात स्टेशन से अधिकतम, दो किलोमीटर की दूरी से उक्त स्टेशन से किसी भी स्टेशन की टिकट यात्री UTS ऍप के जरिए खरीद सकता था। जिसमे रेल विभाग ने सुधार करते हुए क्रमशः पाँच किलोमीटर और आगे बीस किलोमीटर तक बढाया था। इससे रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती गाँव, कस्बों के रेल यात्री, अपनी रेल यात्रा के लिए घर से निकलते ही रास्ते मे टिकट खरीद लेते थे।

उपरोक्त परिपत्रकानुसार अब इस बाहरी दूरी की सीमाओंको रेल विभाग ने पूर्णतः समाप्त कर दिया है। इसका अर्थ यह है, आप किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन का अनारक्षित टिकट UTS के जरिए खरीद सकते है।

गौरतलब यह है, UTS टिकट पर अनारक्षित टिकटों के सारे नियम यथावत लागू रहते है, रहेंगे। टिकट खरीदने के बाद उपनगरीय विभागों में 30 मिनट के भीतर यात्री को अपनी रेल यात्रा शुरू करनी होगी। यही समय सीमा ग़ैरउपनगरिय रेल क्षेत्रों में 3 घण्टे या प्रथम उपलब्ध यात्री गाड़ी यह रहेगी। इससे निकटतम जंक्शन से कनेक्टिंग रेल में यात्रा करने वाले यात्रिओंको काफी फायदा होगा।

चूँकि UTS टिकीटिंग का यह बदलाव बाहरी दायरे का ही है, भीतरी दायरे में अब भी यात्री रेल परिक्षेत्र में UTS ई-टिकट नही खरीद सकता। अर्थात यात्री रेल आहाते में, प्लेटफॉर्म्स पर बिना टिकट नही जा सकता और ना ही उस एरिया में UTS द्वारा अपना अनारक्षित ई-टिकट ख़रीद पाएगा।

कुल मिलाकर UTS टिकीटिंग की बाहरी सीमा को समाप्त करने से यात्रिओंको अनारक्षित टिकट निकालने के लिए आने वाली सारी बाधाओंको समाप्त कर दिया है।

Leave a comment