08 मई 2024, बुधवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2081
इन्दौर – डॉ आंबेडकर नगर महू के बीच चलनेवाली तीन जोड़ी डेमू/सवारी गाड़ियाँ 11 मई 2024 से 27 मई 2024 तक पूर्णतः रद्द रहेगी।

निम्नलिखित 16 गाड़ियाँ इन्दौर – डॉ आंबेडकर नगर – इन्दौर के बीच अंशतः रद्द रहेंगी।

निम्नलिखित गाड़ियाँ अपने नियमित, प्रारम्भिक (ओरिजिनेट) /गंतव्य (डेस्टिनेशन) स्टेशन, डॉ आंबेडकर नगर महू की जगह अस्थायी नियोजन किए गए स्टेशन से प्रारम्भ करेगी या समाप्त की जाएगी।

यात्रीगण से निवेदन है, उपरोक्त मार्ग पर यात्रा का नियोजन उक्त सूचना को ध्यान में रखते हुए करें। विस्तृत जानकारी हेतु रेलवे हेल्पलाइन 139 या अधिकृत वेबसाइट/ऍप का उपयोग करें।
