Uncategorised

मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु रेल ब्लॉक!

15 मई 2024, बुधवार, वैशाख, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2081

मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर यात्री सुविधाओं के उन्नीयन प्रक्रिया में प्लेटफार्म की लम्बाई बढाई जानी है। इस कार्य के हेतु दिनांक 17 मई 2024 से 02 जून 2024 तक मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू होनेवाली एवं समाप्त होने वाली कुछ मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंको शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट किया जा रहा है। अमूमन आंशिक रद्दीकरण दादर, पनवेल या ठाणे में किया जा रहा है। यात्री गाड़ियाँ वहाँ समाप्त कर उनके ER अर्थात एम्प्टी रैक को MZN याने माझगांव रेलवे रखरखाव यार्ड में भेजा जाएगा।

कृपया निम्नलिखित परिपत्रक देखे, परिपत्रक में D याने दिन है। ब्लॉक के दिनोंको उल्टी गिनती में क्रमांक दिए गए है। D15 से D1 इस तरह और D Day याने रेल ब्लॉक का अन्तिम चरण।

दिनांक 31 मई, 01 एवं 02 जून इन तीन दिनोंमें कार्य जब अन्तिम चरणोंमें रहेगा, तब ज्यादा गाड़ियोंका रद्दीकरण एवं आंशिक रद्दीकरण होगा, कृपया ध्यान दें!

Leave a comment