Uncategorised

यात्रीगण कृपया ध्यान दें . . . .

16 मई 2024, गुरुवार, वैशाख, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2081

भारतीय रेलवे की कम्प्यूटराइज्ड आरक्षित टिकीटिंग प्रणाली याने PRS पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम। यह पूर्ण प्रणाली के रिकॉर्ड्स के लिए देशभर में पाँच जगहोंपर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, सिकंदराबाद और कोलकाता में सर्वर है। जिन्हें हर रोज रात 23:45 से 00:20 बजे तक अपडेटेशन के लिए बन्द रखा जाता है। यह PRS सर्वर्स में रोजाना होने वाला कार्य है। इसके अलावा अमूमन कुछ महीनों में डिस्क डीफ्रैगमैंट का कार्य किया जाता है, जिसके लिए इन पाँच सर्वर्स को बारी बारी 5 से 6 घण्टे के लिए बन्द रखा जाता है। इस बार मुम्बई PRS को दिनांक 19/5/2024 रात 23:45 से दिनांक 20/5/2024 की सुबह 05:25 तक बन्द रखा जाएगा।

उपरोक्त अवधिमें मुम्बई PRS से जुड़े सभी कार्य जैसे की टिकट बुकिंग, पीआरएस और कोचिंग रिफंड गतिविधियां, चार्टिंग गतिविधियाँ उपलब्ध नहीं होंगी।

प्रभावित अवधि की यात्री गाड़ियों के लिए वर्तमान चार्ट सहित चार्ट पहले से तैयार निकाल लिए जाएंगे। उपरोक्त अवधि के दौरान आईवीआरएस, करंट रिजर्वेशन, रिफंड काउंटर और कोचिंग रिफंड टर्मिनल भी काम नहीं करेंगे। मौजूदा रिफंड नियमों के अनुसार रिफंड के लिए टीडीआर जारी किया जाएगा।

उपर्युक्त अवधि के दौरान मुंबई पीआरएस से जुड़ी यात्री गाड़ियोंकी इंटरनेट बुकिंग (आईआरसीटीसी) भी उपलब्ध नहीं होगी।

Leave a comment