31 मई 2024, शुक्रवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2081
मध्य रेल, मुम्बई रेल ब्लॉक के अंतिम चरण में आज एवं कल कुछ यात्री गाड़ियोंकी समयसारणी में बदलाव किया जा रहा है। निम्नलिखित गाड़ियाँ रद्द/आंशिक रद्द की जाएगी। यात्रीगण कृपया परिपत्रक को यथायोग्य समझे। अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139, अधिकृत वेबसाइट/ऍप का उपयोग करें। परिपत्रक में JCO का अर्थ है, गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने की तिथि और रिमार्क के स्तम्भ में किया गया अस्थायी बदलाव दर्ज है।
दिनांक 31 मई 2024 को मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुँचने/रवाना होने वाली यात्री गाड़ियोंकी समयसारणी में किया गया अस्थायी बदलाव


दिनांक 01 एवं 02 जून 2024 को मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुँचने/रवाना होने वाली यात्री गाड़ियोंकी समयसारणी में किया गया अस्थायी बदलाव
रद्द गाड़ियाँ :


शॉर्ट टर्मिनेट (आंशिक रद्द ) गाड़ियाँ


ER – एम्प्टी रैक, गाड़ी समाप्त करने के बाद उसका खाली किया गया रैक रखरखाव हेतु WB वाड़ी बन्दर, MZN माझगांव यार्ड में भेजा जाएगा।
शॉर्ट ओरिजिनेट गाड़ियाँ : गाड़ी अपने नियमित प्रारम्भिक स्टेशन की जगह मार्ग में आगे के अन्य स्टेशन से रवाना किया जाना
EX DR – दादर से शुरू होगी, EX PNVL – पनवेल से शुरू होगी, cd between – कैंसल्ड बिट्वीन अर्थात निम्न दो स्टेशनोंके बीच रद्द

विशेष गाड़ियोंकी समयसारणी में किया गया अस्थायी बदलाव :

