1 जून 2024, शनिवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2081
यात्री सुविधाओं के मद्देनजर, पश्चिम रेलवे ने इन्दौर – बान्द्रा टर्मिनस के बीच विशेष गाड़ी के 2 -2 फेरे चलाने की सूचना जारी की है। उक्त फेरोंके लिए विशेष यात्री किराया लागू रहेगा।
09048/47 इन्दौर बान्द्रा टर्मिनस इन्दौर विशेष
09048 इन्दौर से दिनांक रविवार 02 एवं मंगलवार 04 जून 2024 को बान्द्रा टर्मिनस के लिए शाम 19:15 को रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:50 को बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेंगी।
09047 बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03 सोमवार एवं 05 बुधवार जून 2024 को दिन में 11:50 को रवाना होगी और अगले दिन अल-सुबह 4:40 को इन्दौर पहुँचेंगी।


