2 जून 2024, रविवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2081
नई दिल्ली – चेन्नई ग्रैंड ट्रंक रेल मार्ग पर बल्हारशाह – काजीपेट खण्ड का रेल तिहरीकरण कार्य ज़ोरोंसे चल रहा है। इस कार्य मे असिफाबाद रोड से रेचनी रोड के 14 किलोमीटर सेक्शन का रेल तिहरीकरण का तकनीकी कार्य हेतु लगभग 20 दिनोंतक, दिनांक 17 जून 2024 से 06 जुलाई 2024 तक निम्नलिखित गाड़ियाँ बाधित हो रही है। जिसमें 34 नियमित यात्री गाड़ियाँ कुछ तिथियोंके लिए नही चलेंगी। 45 विशेष गाड़ियोंके कुछ फेरे रद्द किए जाएंगे तो कुछ गाड़ियाँ अपने नियमित मार्ग से परिवर्तित होकर गन्तव्य तक पहुंचाई जाएंगी।
नियमित चलनेवाली 34 यात्री गाड़ियोंके फेरे निम्नलिखित तिथियोंमे रद्द किए जा रहे है। (JCO – जर्नी कमिन्स ऑन – का अर्थ है, गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि।)


मार्ग पर चलनेवाली 45 विशेष गाड़ियोंके फेरे, निम्नलिखित तिथियोंमे रद्द किए जा रहे है।


निम्नलिखित 12 पार्सल गाड़ियाँ निर्देशित तिथियोंपर नही चलेंगी।

परावर्तित मार्ग से चलनेवाली गाड़ियाँ :
परावर्तित मार्ग (विजयवाड़ा – दुव्वाड़ा – विजयनगरम – रायागड़ा – रायपुर – नागपुर ) से चलाई जानेवाली गाड़ियाँ –

परावर्तित मार्ग (सिकंदराबाद / काचेगुड़ा – निजामाबाद – मुदखेड़ – पिम्पलकुट्टी – माज़री) से चलाई जानेवाली गाड़ियाँ –

यात्रीगण उपरोक्त अवधि में, इस रेल मार्ग से यात्रा का नियोजन कर रहे है तो निम्नलिखित परिपत्रक को समझे और विस्तृत जानकारी हेतु रेल हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क करें।
