7 जून 2024, शुक्रवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2081
पश्चिम रेल वR में चल रही, शुरवाती ‘0’ गाड़ी क्रमांक की 233 विशेष गाड़ियाँ अब नियमित सवारी गाड़ी क्रमांक से चलेंगी। रेल यात्रिओंको ‘विशेष किरायों’ से राहत तो अमूमन मिल ही चुकी थी मगर रेल ऑपरेटिंग विभाग को भी परिचालनिक राहत मिलेगी। यह आदेश 01 जुलाई 2024 से लागू हो जाएगा। आइए देखते है उन 233 गाड़ियोंकी सूची, इसके साथ ही पश्चिम रेल में छोटी लाइनोंकी गाड़ियाँ भी परिचालित है। मीटर गेज की 16 और नैरो गेज की 04 गाड़ियोंको भी अब नियमित गाड़ी क्रमांक मिलने जा रहे है।








