7 जून 2024, शुक्रवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2081
लखनऊ, ऐशबाग से माणकनगर के बीच नए रेल मार्ग का परीक्षण दिनांक 09 जून से किया जा रहा है। यह कार्य 14 जून 2024 तक चलेगा। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल ने निम्नलिखित गाड़ियाँ बाधित रहेंगी, ऐसे परिपत्रक जारी किया है। यात्रीगण को सूचित किया जाता है, कृपया गाड़ियोंके JCO अर्थात गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से छूटने की तिथि समझे और उसके अनुसार अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें। अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 का उपयोग करें।
मार्ग परावर्तित कर चलनेवाली गाड़ियाँ :


रद्द की गई गाड़ियाँ :

आँशिक रद्द की गई गाड़ियाँ :


नियंत्रित कर चलनेवाली गाड़ियाँ :

