Uncategorised

सूरत रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास चरण – 1 का कार्य 10 जून से शुरू ; कुछ गाड़ियोंके टर्मिनल प्वाइंट बदलेंगे।

7 जून 2024, शुक्रवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2081

सूरत रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट का कार्य 10 जून 2024 से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके लिए 3 माह की अवधि ली गयी है। प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर यह कार्य किया जाएगा अतः सूरत स्टेशन से प्रारम्भ करने वाली 8 गाड़ियाँ / समाप्त होने वाली 9 गाड़ियोंके टर्मिनल प्वाइंट को बदलकर उधना किया जा रहा है।

यात्रीगण से निवेदन है निम्नलिखित परिपत्रक को देखें,

इस अस्थायी परिवर्तन की अवधि तीन माह के लिए निर्धारित की गई है। जो 10 जून 2024 से शुरू हो कर 07 सितम्बर 2024 तक चलेगी।

निम्नलिखित 8 गाड़ियाँ जिन्हें अब सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से रवाना किया जाएगा।

1: 19002 सूरत विरार प्रतिदिन इंटरसिटी

2: 12936 सूरत बान्द्रा टर्मिनस प्रतिदिन इंटरसिटी

3: 19007 सूरत भुसावल एक्सप्रेस

4: 19005 सूरत भुसावल एक्सप्रेस

5: 09065 सूरत छपरा साप्ताहिक विशेष

6: 19045 सूरत छपरा पाँच दिवसीय ताप्ती गंगा एक्सप्रेस

7: 22947 सूरत भागलपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट

8: 20925 सूरत अमरावती त्रिसाप्ताहिक इंटरसिटी

निम्नलिखित 9 गाड़ियाँ जिन्हें अब सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन पर समाप्त कर दिया जाएगा।

1: 19006 भुसावल सूरत प्रतिदिन एक्सप्रेस

2: 19008 भुसावल सूरत प्रतिदिन एक्सप्रेस

3: 09096 नंदुरबार सूरत प्रतिदिन सवारी

4: 12935 बान्द्रा टर्मिनस सूरत प्रतिदिन इंटरसिटी

5: 20926 अमरावती सूरत त्रिसाप्ताहिक इंटरसिटी

6: 19001 विरार सूरत प्रतिदिन इंटरसिटी

7: 09066 छपरा सूरत साप्ताहिक विशेष

8: 19046 छपरा सूरत पाँच दिवसीय ताप्ती गंगा एक्सप्रेस

9: 22948 भागलपुर सूरत द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट

यात्रीगण से निवेदन है, अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क करें।

Leave a comment