10 जून 2024, सोमवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2081
1211/12 बड़नेरा नासिक बड़नेरा प्रतिदिन मेमू विशेष गाड़ी में यात्रिओंकी भारी माँग के चलते, 8 कोच की जगह 12 कोच संरचना में चलाया जाएगा।

आम तौर पर आठ कोच संरचना की मेमू गाड़ी की यात्री क्षमता 1745 यात्रिओंकी होती है। जब यह गाड़ी 12 कोच संरचना में चलेगी तो अपनी पूर्ण यात्री क्षमता 2618 में चल पायेगी।
मेमू गाड़ी की विशेषताओं को पूर्ण दोहराने की आवश्यकता नही, फिर भी कहे देते है,
मेमू गाड़ी सेल्फ प्रोपेल्ड याने दोनों दिशामे इनबिल्ट लोको ऑपरेटिंग सुविधा युक्त होती है अतः लोको जोड़ने/निकालने की शंटिंग आवश्यकता नही रहती। इससे गाड़ी परिचालन में बड़ी सुविधा होती है।
मेमू गाड़ी हाईस्पीड 110 – 130 और लो मेंटेनेंस अर्थात लगभग 3000 किलोमीटर चलने के बाद ट्रिप मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है।
मेमू गाड़ी में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, हर कोच में दो टॉयलेट उपलब्ध रहते है।
