13 जून 2024, गुरुवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2081
04412 हज़रत निजामुद्दीन इन्दौर सुपरफास्ट विशेष दिनांक 14 जून से 30 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को रात 23:15 को चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:30 को इन्दौर पहुँचेंगी।
04411 इन्दौर हज़रत निजामुद्दीन सुपरफास्ट विशेष दिनांक 15 जून से 01 जुलाई 2024 तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार एवं बुधवार को दोपहर 15:00 को चलेगी और अगले दिन अल-सुबह 04:25 को हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेंगी।
गाड़ी संरचना : वातानुकूलित थ्री टियर गरीब रथ के 16 कोच एवं जनरेटर/ब्रेक वैन/दिव्यांग कोच/लगेज वैन के 2 कोच कुल 18 कोच
TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड, विशेष किराया दर लागू

समयसारणी :



